IPL 2022 सीजन का आगाज 26 march से होने वाला है. इसको लेकर सभी 10 team सभी तैयारियां कर ली हैं. इसी बीच स्टार लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal की नई जर्सी भी तैयार हो गई है….
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 march से होने वाला है. दो महीने चलने वाले इस tournament का फाइनल 29 may को खेला जाएगा. इसको लेकर सभी 10 team ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इसी बीच स्टार लेग स्पिनर yuzvendra chahal की नई जर्सी भी हो गई है.
Chahal की जर्सी के number का खुलासा भी हो गया है. दरअसल,chahal इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्हें इस बार मेगा auction में राजस्थान टीम ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा है. Chahal पिछले सीजन में Virat kohli की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते नजर आए थे.
राजस्थान फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर किया
दरअसल, राजस्थान फ्रेंचाइजी ने social media पर एक वीडियो शेयर किया था. इसको chahal ने रिट्वीट किया. C टीम के मैनेजर रोमी भिंदर वीडियो में chahl को फोन लगाते हैं और टीम में उनका स्वागत करते हैं. साथ ही कहते हैं कि वह जल्द ही chahal को पिंक जर्सी में देखना चाहते हैं. इस पर चहल कन्फर्म करते हैं कि मेरी जर्सी no-3 है. इस पर रोमी कहते हैं कि हां जर्सी no-3 है.
इस mega Auction में चहल को खरीदा